सुबह सवेरे सूरज से पहले
अलख जगाती चहकी तुम
तो लगा,
जैसे बचपन का सपना हो कोई
लेकिन सचमुच थी तुम
बालकनी की मुडेर पर
फुदक रही थी
दाना पानी भरे सकोरों के आसपास
फिर तुमने उसमे डूबकर पंख फड फडाये
तो फुहारों में
समंदर भर नहा ली मै...
चोंच भर दाना ले उड़ीं
तो जीम ली मै..... छप्पनभोग ...
आज तुम्हे इसी सकोरे भर पानी
और चोंच भर दानो की सौगंघ है गौरिय्या
तुम कभी
उन परिंदों की मानिंद मत जाना
जो अपने हिस्से का दाना पानी चुग कर
उड़ जाते है
सात समंदर पार
और इंतज़ार मै झुर्रिया जाती है
देहलीज़ की शामें ..........
वादा करो गौरैय्या
तुम कल फिर आओगी
मैंने ताज़ा पानी भर दिया है सकोरो मै
अंजुली भर धान भी
तुम जरुर आना ...वैसी ही फुदकती हुई .
अलसुबह अलख जगाती.......
अलख जगाती चहकी तुम
तो लगा,
जैसे बचपन का सपना हो कोई
लेकिन सचमुच थी तुम
बालकनी की मुडेर पर
फुदक रही थी
दाना पानी भरे सकोरों के आसपास
फिर तुमने उसमे डूबकर पंख फड फडाये
तो फुहारों में
समंदर भर नहा ली मै...
चोंच भर दाना ले उड़ीं
तो जीम ली मै..... छप्पनभोग ...
आज तुम्हे इसी सकोरे भर पानी
और चोंच भर दानो की सौगंघ है गौरिय्या
तुम कभी
उन परिंदों की मानिंद मत जाना
जो अपने हिस्से का दाना पानी चुग कर
उड़ जाते है
सात समंदर पार
और इंतज़ार मै झुर्रिया जाती है
देहलीज़ की शामें ..........
वादा करो गौरैय्या
तुम कल फिर आओगी
मैंने ताज़ा पानी भर दिया है सकोरो मै
अंजुली भर धान भी
तुम जरुर आना ...वैसी ही फुदकती हुई .
अलसुबह अलख जगाती.......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें